 |
Li-Fi Full Form |
Li-Fi की Full Form Light Fidelity है। इस तकनीक का आविष्कार स्कॉटलैंड के Edinburgh University के प्रोफेसर Harald Hass ने किया था। इस तकनीक में data का संचरण LED बल्ब के माधयम से लिया जाता हैं। Li-Fi के द्वारा data को Wi-Fi की तुलना में बहुत अधित तेजी संचारित किया जा सकता है। इसलिए इस तकनीक को Wi-Fi की बेहतर मन जा रहा है। लेकिन, जैसा कि हर तकनीक में गुण तथा अवगुण होते है वैसे ही इस तकनीक के भी कुछ फायदे व नुकसान है।
लाभ-
1. Li-Fi में डाटा का संचरण प्रकाश के माध्यम से होता है अतः डाटा के संचरण के साथ-साथ प्रकाश भी उत्पन्न किया जा सकता है।
2. प्रकाश दीवारों को पर करके दूसरी तरफ नही जा पता है इसलिए कमरे की दीवार के दूसरी तरफ बेठा व्यक्ति Li-Fi के नेटवर्क में कोई छेड़-छाड़ नही कर सकता है अतः Reliability और Security इस तकनीक का एक बड़ा लाभ है।
3. जैसा की पहले ही बता दिया गया है कि इस तकनीक में डाटा का transfer बहुत तेजी से होता है। जिसकी बजह से समय की बचत होगी।
हानी-
1. सबसे बड़ी खामी तो यही है कि Li-Fi को एक कमरे या एक chamber में ही use किया जा सकता है। या ये कह सकते है कि Li-Fi LED बल्ब का प्रकश जहाँ तक पहुच सकता है वहाँ तक डाटा को transmit किया जा सकता है।
2. इसको एक स्थान से दूसरे स्थान पर नही ले जाया जा सकता है।
3. सूर्यप्रकाश के वजह से इन्टरनेट की गति में बाधा पड़ सकती है।
No comments
Curious minds are always welcome! Drop your questions or ideas in the comment section.